उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के ललौली थाना क्षेत्र के गंगई पार जंगल में युवक ने संदिग्ध अवस्था में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर घटना की जांच पड़ताल कर रही है। जानकारी के अनुसार गाजीपुर थाना क्षेत्र के बड़ा गांव मछरिया निवासी रामपाल का 40 वर्षीय पुत्र जय राम निषाद ने ललौली थाना क्षेत्र के गंगई पार जंगल में संदिग्ध अवस्था में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के भतीजे कमल ने बताया 6 दिन पूर्व चाचा को बंदर ने काट लिया था। जिससे उनका दिमागी संतुलन ठीक नहीं चल रहा था। बीती रात उन्होंने जंगल मे फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। जिसकी जानकारी हम लोगों को सुबह हुई है।मौत की खबर सुनकर पत्नी शर्मिला देवी और तीन पुत्रियां और एक पुत्र का रो-रोकर हाल बेहाल है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By