उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में आपसी विवाद के बाद कई लोगों ने मिलकर एक पत्रकार और उसके साथी पर चाकू से हमला कर दिया। उसके बाद पत्रकार को गोली मारकर हत्या कर दिया और मौके से भाग गए।चाकू लगने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो जिसको पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां से डॉक्टर ने कानपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर दिया।

सदर कोतवाली क्षेत्र के भिटौरा रोड स्थित एक यार्ड के मालिक पत्रकार दिलीप सैनी बीती रात अपने एक साथी शाहिद के साथ खाना खा रहे थे उसी समय दिलीप के कुछ परचित के लोग पहुच गए और किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर दिलीप पर कई लोगों ने चाकू से हमला कर दिया और गोली मारकर हत्या कर दी।

बीच बचाओ को पहुचे उसके साथी शाहिद को भी चाकू मारकर घायल कर फरार हो गए। यार्ड में खड़ी स्कार्पिय गाड़ी में भी तोड़फोड़ किया गया। सूचना पर पहुची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से डॉक्टर ने हालत गंभीर देखकर कानपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। हत्या की सूचना पर जिला अस्पताल पहुचे पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने बताया।

कि आपस में किसी बात को लेकर कुछ लोगों ने दिलीप सैनी की चाकू मारकर हत्या कर दिया और एक युवक घायल हो गया है।जिसका इलाज कानपुर में चल रहा है।

विवाद के कारण का पता लगाया जा रहा है और हत्या करने वाले लोगों की तलाश के लिए टीम को लगाया गया है जल्द हत्यारो को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By