उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में शहर से लेकर गाँव देहात की बाजारों में रही अधिक भीड़, दीपावली के त्यौहार को लेकर थारियाव सीओ अरूण कुमार राय एवं थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय और हसवा चौकी इंचार्ज सुमित देव पाडेय ने मुख्य बाजारों में देर रात तक गश्त कर रहे। उधर कई दिनों से दीपावली की तैयारी लोगों ने शुरू किया। और लोगों ने अपने अपने घरों में इलेक्ट्रॉनिक झालरों सजाया गया जा रहा है। परदेश से आने वाले लोग 2 से 3 दिन पहले अपने-अपने गांव आ गए हैं। और दीपावली त्यौहार की तैयारी कर रहे हैं। त्यौहार में सबसे ज्यादा चहल पहल बाजार में है और बाजार में सबसे ज्यादा लोगों ने भगवान गणेश और मां लक्ष्मी भगवान कुबेर की मूर्ति खरीदारी की तथा मिट्टी से बनी मूर्ति की खरीदारी लोगों ने अधिक की मूर्ति विक्रेता शिवनारायण, विश्वकर्मा, आशु विश्वकर्मा, बल्लू विश्वकर्मा, महेश विश्वकर्मा, विनय कुमार, राजेंद्र कुमार सहित अन्य दुकानदारों ने बताया कि भगवान के मिट्टी की मूर्ति अधिक बिक्री हुई है। वही भगवान का आसन माला और अन्य पूजा सामग्री की बिक्री अधिक हुई है। साथ ही फूल झाड़ू से लेकर अन्य झाड़ू की बिक्री हर वर्ष की तुलना में इस वर्ष अधिक हुई है । और लोगों ने जमकर खरीदारी की है छोटे-छोटे गांव में मूर्ति के साथ-साथ पूजन सामग्री और झाड़ू की बिक्री अधिक की गई है। इसके अलावा त्यौहार को लेकर लोगों ने मिठाई के भी अधिक खरीदारी की जा रहीं हैं। मिठाई विक्रेता कच्छू गरीब, अमित कुमार, कन्हैया कश्यप, महेंद्र कुमार, बंगाली सहित बिलंदा के रिंकू कुमार और आमापुर के मिठाई विक्रेताओं ने बताया कि दो दिनों से मिठाई की अधिक खरीदारी की जा रही है। सबसे अधिक बिक्री लड्डू पेड़ा और बर्फी तथा काला जाम की हो रही है। वहीं हसवा सहित बिलंदा आमापुर, और दूसरे गांव के छोटे-बड़े किराना दुकानदारों ने बताया कि कई दिनों से लाई चना गट्टा पट्टी सहित अन्य किराना सामान की ग्रामीणों ने जमकर खरीदारी किया जा रहा है। और सुबह से लेकर शाम तक दुकान में अधिक भीड़ भी चल रही। दीपावली त्यौहार को लेकर लोगों ने रेडीमेड कपड़ों की भी अधिक खरीदारी की गई है। महिलाओं ने एक और जहां नई साड़ी और अन्य कपड़े की खरीददार की जा रहीं हैं। तो लोगों ने सबसे अधिक खरीदारी कुर्ता और पजामा की है। साथ में लाल और पीले गमछे की बिक्री भी अधिक हुई है। दीपावली का त्यौहार है तो लोग आतिशबाजी जरूर करेंगे और ग्रामीणों ने हसवा बिलंदा, आमापुर, थारियाव, सहित अन्य गांव में आतिशबाजी की अधिक खरीदारी की जा रहीं हैं। बच्चों ने लहसुन बम खरीदा तो बच्चों ने तमंचा और उसकी गोली भी अधिक खरीद फुलझडियों की बिक्री की जा रहीं हैं। युवाओं ने पटाखा और अन्य आतिशबाजी का सामान खरीदारी किया गया है। और बाजार में आतिशबाजी का सामान खरीदने वालों की भीड़ लगी थी। वही दीपावली त्यौहार को लेकर सीओ अरूण कुमार राय एवं थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय एवं चौकी इंचार्ज सुमित देव पाडेय भारी फोर्स के साथ पूरी तरह से अलर्ट है । और हर गतिविधि में पुलिस कीनजर बनी रही है । साथ में पुलिस का खुफिया विभाग भी पूरी तरह से सक्रिय है। जिससे त्योहार शांतिपूर्वक संपन्न हो सके।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By