उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में पत्रकार की निर्मम हत्या के बाद नामजद आरोपियों में किसी की गिरफ्तारी न होने से नाराज पत्रकारों तमाम संगठनों के अध्यक्ष के नेतृत्व में शहर के सिविल लाइन नवीन मार्केट से हाथ में काली पट्टी बांधकर जुलूस निकालकर कलेक्ट्रेट परिसर पहुचे और मुख्यमंत्री के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया। जिलाधिकारी को ज्ञापन देने के बाद फतेहपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष नागेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि जिस तरह से 30 अक्टूबर की रात में करीब 11 बजे के आस पास सदर कोतवाली क्षेत्र के भिटौरा रोड स्थित यार्ड में एएनआई के पत्रकार दिलीप सैनी की दो शातिर अपराधियों ने अपने साथियों के साथ मिलकर चाकू से गोदकर और गोली मारकर निर्मम हत्या कर दिया।
इस मामले में नामजद आरोपियों के तीन दिन बाद भी गिरफ्तारी नही हुई। जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष अजय सिंह भदौरिया ने बताया कि जिस तरह से पत्रकार दिलीप सैनी पर दो सौ बार चाकू से वार कर निर्मम हत्या किया गया। उससे पत्रकारों में डर और भारी आक्रोश व्याप्त है। नामजद आरोपियों में दो सगे भाई अन्नू तिवारी और अक्कू तिवारी शातिर अपराधी है कोतवाली पुलिस अभी तक किसी को गिरफ्तार तक नही कर सकी। हमारी मुख्यमंत्री से मांग है कि एक हत्या कांड की सीबीआई जांच कराई जाए।
कोतवाली प्रभारी सहित जो भी पुलिस कर्मियों ने सूचना के बाद भी लापरवाही बरतने का काम किया है उन सभी को निलंबित किया जाए। ज्ञापन देने वाले पत्रकारों में प्रमोद श्रीवास्तव, विंनोद मिश्रा, हरीश शुक्ला, मो० इलियास खान, राम चन्द्र सैनी, शरद शुक्ला, अवनीश सिंह चौहान, विवेक श्रीवास्तव, नफीस जाफरी, संदीप केशरवानी, मो०शाहिद, परवेज़ अहमद, इसरार उर्फ मुमताज़ अहमद, राहुल द्विवेदी, यूसफ़ अहमद, मोकीम अहमद, अखिलेश, आज़मी सहित सैकड़ों की तादाद में पत्रकार मौजूद रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414