उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले लगातार कई दिनों से हो रही बारिश के चलते हजारों बीघे फसल जलमग्न होने समेत बाईपास नाला की सफाई न किए जाने की शिकायत लेकर बीते मंगलवार को जिलाधिकारी से मिले किसानों की मांग पर जिलाधिकारी श्रुति ने किसानों की समस्याओं को लेकर सिंचाई विभाग के अवर अभियंता को आदेशित कर समस्या निस्तारण के निर्देश जारी किए गए थे। जिलाधिकारी के निर्देश पर बुधवार को सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता ने मौका मुआयना करते हुए ग्रामीणों की फसल नुकसान का जायजा लेते हुए नाला सफाई की स्थिति भी देखी। ग्रामीणों ने नाले पर किए गए अतिक्रमण को लेकर भी अधिशासी अभियंता को अवगत कराया जिस पर उन्होंने किसानों को भरोसा दिलाया कि उनके साथ शासन की जो भी संभव मदद होगी वह दिलाई जाएगी और नाले की साफ-सफाई के साथ ही अतिक्रमण करने वाले लोगों के खिलाफ कार्यवाई सुनिश्चित होगी। इस मौके पर ग्राम प्रधान इफ्तिखार खान, मोहम्मद गुफरान, तौक़ीर, संजय, संदीप, राजू मौर्या, छेदीलाल आदि मौजूद रहे।