उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के थरियांव थाना क्षेत्र के हसवा कस्बे के स्वामी चंद दास इंटर कॉलेज में बाल दिवस के अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक पीयूष कुमार खन्ना, अध्यक्ष मनोज कुमार सेन केसरवानी, एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य राममिलन बाजपेई की अगुवाई में अलग-अलग वाद विवाद प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया गया। वही जूनियर स्तर पर मोबाइल फोन के प्रभाव के पक्ष में अनूप कुमार और शिविर सिंह ने अपनी बात रखी तो विपक्ष में अंजलि और दिव्या ने मोबाइल से होने वाले नुकसान के बारे में अपने छात्र साथियों जानकारी दी। जिसमें अनूप कुमार विजेता और शिविर उपविजेता रहे। इसके बाद हाई स्कूल स्टार नारी सशक्तिकरण पर ज्ञान सिंह और ऋषभ ने इसके पक्ष में अपनी बात रखी। तो वही आदित्य राज और आकाश कुमार ने नारी सशक्तिकरण के विपक्ष में अपनी बात कही। जिसमें आदित्य राज विजेता और ज्ञान सिंह उपविजेता रहे। वहीं सीनियर स्तर पर विज्ञान अभिशाप या उपयोगिता के पक्ष में छाया देवी और अंजली देवी ने अपनी बात रखा तो इस पर विपक्ष में नैंसी सिंह और अंजू सिंह ने अपने विचारों को रखा। जिसे सभी ने ध्यानपूर्वक सुना और नैंसी सिंह विजेता तथा छाया देवी उपविजेता रही। सीनियर स्तर में ही जनसंख्या वृद्धि के प्रभाव पर शिवम मौर्य, सतीश गुप्ता और किशन सिंह ने अपने-अपने विचार रखा। तो वहीं विपक्ष में जानवी सिंह सेफता और समेला ने अपनी बात रखी। जिसमें जानवी सिंह विजेता और सतीश गुप्ता उपविजेता रहे। वहीं शिक्षक दिनेश कुमार ने सुपर साइंस स्टार कंपटीशन की क्विज प्रतियोगिता का आयोजन कराया जिसके 10 राउंड में अर्चना देवी, शाहीन शेख, शिवम मौर्य और दीपचंद विजेता रहे। तो वही रिया पाल, मरहम फातिमा, शिव मौर्य और फैजान इस प्रतियोगिता के उपविजेता रहे। सभी प्रतिभागियों को और सभी छात्र-छात्राओं को बाल दिवस की बधाई देते हुए विद्यालय के प्रबंधक अध्यक्ष तथा अन्य पदाधिकारी तथा प्रधानाचार्य और शिक्षकों ने पुरस्कार वितरण किया। इस मौके पर प्रबंधक पीयूष खन्ना, प्रधानाचार्य राम मिलन बाजपेयी, मनोज कुमार सेन, भगवंत नारायण मिश्रा, राजकुमार सिंह, विनोद चौधरी, सुमित सिंह, आशीष प्रजापति, सही अन्य शिक्षक मौजूद रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By