उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के विकास भवन सभागार में डा० अविनाश त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी, (वि०/रा०) की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें उप कृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता, अधिशाषी अभियन्ता, विद्युत प्रथम, द्वितीय व तृतीय, अधिशाषी अभियन्ता, सिंचाई खण्ड, अग्रणी जिला प्रबन्धक, सहायक अभियन्ता, विद्युत भण्डार गृह, जिला प्रबन्धक, फसल बीमा कम्पनी सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी एवं श्री राज कुमार सिंह गौतम, जिलाध्यक्ष, भारतीय किसान यूनियन, नर सिंह पटेल, लोकनाथ पाण्डेय, बजरंग सिंह प्रगतिशील कृषक सहित अन्य कृषकगण उपस्थित हुए।।उप कृषि निदेशक द्वारा बैठक का संचालन करते हुए गत बैठक में आयी शिकायतों के अनुपालन के सम्बन्ध में कृषकों को अवगत कराते हुए शासन की लाभार्थी परख योजना फार्मर रजिस्ट्री के क्रियान्वयन एवं उसके लाभ के बारे में विस्तार से कृषकों को अवगत कराया गया एवं कृषकों से अधिक से अधिक संख्या में योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु अपील भी गयी। वर्तमान रबी की बुआई के दौरान कृषकों के मॉग के अनुसार पर्याप्त उर्वरक उपलब्धता के क्रम में अवगत कराया गया कि वर्तमान में 01 उर्वरक रैक जनपद को प्राप्त हो गयी है, जिसका वितरण सहकारी समितियों के माध्यम से कराया जा रहा है। कृषकों की मॉग के अनुरूप शासन से अतिरिक्त उर्वरक का आवंटन जनपद को प्राप्त हो गया है शीघ्र ही उर्वरक की उपलब्धता जनपद को प्राप्त होगी।

कृषकों से संतुलित उर्वरकों के प्रयोग किये जाने की अपील की गयी। रामकृपाल सिंह पुत्र लाला सिंह निवासी ग्राम साई पो० मौहार ग्राम साई ब्लाक मलवॉ के नलकूपों हेतु अलग से बनाये जा रहे विद्युत फीडर की विद्युत लाइन को सडक के किनारे से किये जाने का अनुरोध किया गया। गुलाब सिंह पुत्र शिवमोहन सिंह निवासी ग्राम पाली खेडा मजरे मौहार ब्लाक मलवॉ द्वारा अपने खेत में लगे 100 के0वी0 के ट्रांसफार्मर को दूसरे खाली स्थान पर लगाये जाने का अनुरोध किया गया जिससे प्रतिवर्ष उनकी फसल में लगने वाली आग से निजात पायी जा सके। राकेश यादव, किसान नेता, भातरीय किसान यूनियन द्वारा कृषक राजकुमार निवासी ग्राम दुर्गागंज औग के निजी नलकूप का ट्रांसफार्मर को यथाशीघ्र दिलाये जाने की मांग की गयी। अपर जिलाधिकारी, (वि०/रा०) द्वारा इस सम्बन्ध में अधिशाषी अभियन्ता, विद्युत द्वितीय को जाँच कर आवश्यक कार्यवाई किये जाने के निर्देश दिये गये। राकेश यादव, किसान नेता, भातरीय किसान यूनियन फतेहपुर द्वारा रामकिशोर पुत्र सुन्दर निवासी ग्राम रहिमापुर विकास खण्ड हसवों के निजी नलकूप हेतु किये गये आवेदन दिनांक 29-07-2024 के क्रम में ट्रांसफार्मर दिलाये जाने की माँग की गयी। अपर जिलाधिकारी, (वि०/रा०) द्वारा इस सम्बन्ध में अधिशाषी अभियन्ता, विद्युत तृतीय को जाँच कर आवश्यक कार्यवाई किये जाने के निर्देश दिये गये। राकेश यादव, किसान नेता, भातरीय किसान यूनियन द्वारा जनपद के 13 विकास खण्डों में स्थापित राजकीय नलकूपों में से खराब राजकीय नलकूपों को अविलम्ब ठीक / सही कराकर जलापूर्ति किये जाने की मॉग की गयी। अपर जिलाधिकारी, (वि०/रा०) द्वारा इस सम्बन्ध में अधिशाषी अभियन्ता, नलकूप को जाँच कर आवश्यक कार्यवाई किये जाने के निर्देश दिये गये। चन्द्र प्रकाश पुत्र स्व० सुरेश चन्द्र निवासी ग्राम बसवों तहसील खागा द्वारा उनके गाटा संख्या 227 में खतौनी संख्या 411 पर कृषि वानिकी कराये जाने की माँग की गयी। अपर जिलाधिकारी, (वि०/रा०) द्वारा इस सम्बन्ध में प्रभागीय निदेशक, सामाजिक वानिकी एवं वन्य जीव प्रभाग को जाँच कर आवश्यक कार्यवाइ किये जाने के निर्देश दिये गये।
दीपेश सिह पुत्र शिवशरण निवासी ग्राम असोथर द्वारा उनकी धान खरीद पंजीकरण संख्या 1720220688 एवं उनके अन्य सम्बन्धी श्रीमती चन्द्रप्रभा जिनका धान खरीद पंजीकरण संख्या 1720220689 को यथाशीघ्र सत्यापित कराये जाने की माँग की गयी एवं सोनू सिंह गौतम ब्लाक अध्यक्ष असोथर, भारतीय किसान यूनियन अरा० द्वारा धान रजिस्ट्रेशन हेतु नियुक्त आपरेटरों से यथाशीघ्र धान खरीद सत्यापन कार्यवाई को किये जाने जाने व धान क्रय केन्द्र हाट शाखा में किसानों के साथ की जाने वाली कटौती को रोके जाने की मांग की गयी। किसानों को खाद एवं बीज की उपलब्धता सुनिश्चित किये जाने का अनुरोध किया गया। अपर जिलाधिकारी, (वि०/रा०) महोदय द्वारा इस सम्बन्ध में जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी को जाँच कर आवश्यक कार्यवाइनकिये जाने के निर्देश दिये गये। सोनू सिंह गौतम ब्लाक अध्यक्ष असोथर, भारतीय किसान यूनियन अरा० द्वारा किसानों को खाद एवं बीज की उपलब्धता सुनिश्चित किये जाने का अनुरोध किया गया। अपर जिलाधिकारी, (वि०/रा०) महोदय द्वारा इस सम्बन्ध में जिला कृषि अधिकारी / सहायक आयुक्त सहकारिता को आवश्यक कार्यवाई किये जाने के निर्देश दिये गये।
बैठक के अन्त में अपर जिलाधिकारी, (वि०/रा०) द्वारा उपस्थित समस्त अधिकारियों व कृषकों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बैठक को समाप्त किया गया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By