उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के हसवा कस्बे में ऐतिहासिक दस दिवसीय रामलीला का आयोजन किया जा रहा है। बीती रात भगवान राम और भरत मिलाप की नगर के दर्जनों गलियारों में भ्रमण झाकियां निकाली गई। झाकियां निकलने के लिए दो रथ तैयार किए गए। और एक रथ में राम- सीता -लक्ष्मण -हनुमान जी और दूसरे रथ में भरत- शत्रुघ्न और मंत्री जी झाकियां निकाली गई हैं। रामलीला परिसर से थोड़ी दूरी पर दोनों रथों को डीजे और ढोल की धुन में अलग-अलग रास्तों से निकाला गया। भगवान राम की झाकियां डीजे और बैड- बाजा के साथ ट्रांसफार्मर चौराहा, बाजार रोड, बरगद मोहल्ला , भदौरिया मोहल्ला, बाजार रोड , जगह -जगह भक्तों ने भगवान राम की पूजा अर्चना हुई और राम जी के जयकारे से आसमान भी गुंज रहा था। और भगवान राम की झाकियां धीरे-धीरे आगे बढ़ते हुए शंकरपुर रोड पहूँचा। और वहां से होकर बाजार रोड , ब्राह्मण टोला, बगल से पुराने आंगनबाड़ी केंद्र होते हुए ट्रांसफार्मर चौराहा से थोड़ा आगे महाराणा प्रताप चौराहा पहुंचे।दूसरी ओर भरत और शत्रुघ्न मंत्रियों झाकियां का रथ स्टेशन रोड , मीर सदन मोहल्ला , बस स्टाप, हसवा ब्लॉक संसाधन केंद्र, और पुनः झाकियां पासवान पुरवा। खेलदार मोहल्ला से घूम कर बस स्टॉप होते हुए केशरी मैरिज झाकियां पहूंची। और राम जी का रथ धीरे-धीरे मैरिज हाल होते हुए मेडिकल स्टोर के पास पहुंचे। मेडिकल स्टोर होते हुए स्टेशन रोड पहुंचकर धीरे-धीरे ट्रांसफार्मर चौराहा की ओर बढ़ता है। भ्रमण के दौरान जगह-जगह ग्रामीणों ने रथ को रोकते हुए पूजा अर्चना की गई और डीजे की धुन में सैकड़ों की संख्या में भक्त नाच भी रहे थे। फिर रथ ट्रांसफार्मर चौराहा से धीरे-धीरे आगे बढ़ते हुए महाराणा प्रताप चौराहा पहुंचते है। जहाँ दर्जनों भक्त भगवान राम जी पूजा अर्चना की गई। दोनों रथ के महाराणा प्रताप चौराहा पहुंचते ही शंकर जी, राम, मां सीता ,लक्ष्मण ,भरत ,शत्रुघ्न , हनुमान जी के जयकारे के साथ फूलों की वर्षा की गई। और रथों को आमने सामने किया गया। राम -लक्ष्मण ,भरत- शत्रुघ्न, एक दूसरे के गले मिलते हैं। और यह दृश्य देखकर राम -भरत के साथ साथ भक्तों की आंखों में भी आंसू झलक पडे़। और कमेटी के अध्यक्ष पुष्पेन्द्र सिंह एवं सभी पदाधिकारी समेत सदस्य और सैकड़ों की संख्या में मौजूद भक्तों ने दोनों रथ रामलीला मैदान पहुंचे। जहाँ पूजा अर्चना की गई भरत -मिलाप शोभा यात्रा के दौरान थारियावं थानाध्यक्ष आशुतोष सिंह एवं हसवा चौकी इंचार्ज मुकेश कुमार सिंह भारी पुलिस फोर्स प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहे।