उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र में रोज-रोज की मार व ताने से तंग आकर 27 वर्षीय महिला ने अपने दो वर्ष के पुत्र को लेकर गांव के समीप ही ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर लिया। वही मृतका के दादा ने दहेज की मांग को लेकर आय दिन मारने पीटने का आरोप लगाया है। जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के भैरमपुर गांव निवासी चंदन की पत्नी पुष्पा देवी ने आज सुबह अपने दो वर्षीय पुत्र अभि को लेकर शौचक्रिया के बहाने घर से निकल पड़ी और गांव के समीप ही ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर लिया जिससे मॉ बेटे की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस में मृतका का दादा चन्द्रपाल ने बताया कि शादी के बाद से ही पति व ससुरालीजन दहेज की मॉग को लेकर आय दिन बेटी को मारा पीटा करते थे। कई बार उसने फोन पर बताया भी एक न एक दिन ससुराल वाले उसे जान से मार देगे, उसने बताया कि देर रात उसकी बेटी को जमकर मारा पीटा था जिसके चलते आज सुबह पुष्पा ने अपने मासूम पुत्र के साथ घटना को अंजाम दे दिया है।