जिले के औंग थाना क्षेत्र के आशापुर गांव के समीप संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका 24 वर्षीय युवक के शव को पुलिस ने बरामद करते हुये पोस्टमार्टम के लिए भेजा है वही मृतक के पिता ने चार लोगों पर हत्या की आशंका जाहिर की है। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के अभयपुर गांव निवासी विजय मिश्रा का पुत्र सौरभ मिश्रा कल शाम अचानक लापता हो गया था। जिसका आज शव ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने आशापुर गांव के समीप पेड़ से लटका बरामद किया है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस में मृतक का पिता विजय मिश्रा ने बताया कि कल शाम चार लोग उसे अपने साथ लिवा ले गये थे पिता ने चारों पर हत्या का शक जाहिर करते हुये उन्हीं लोगों ने उसकी हत्या कर शव को फांसी पर लटका दिया। उधर पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।