उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के मलवा थाना क्षेत्र के कुरूस्तकला रेलवे स्टेशन के समीप सींक बिनते समय तेज रफ्तार से निकले इलेक्ट्रिक इंजन के झोके से 40 वर्षीय महिला गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे इलाज के लिये जिला अस्पताल लाया गया जहॉ उसकी हालत गंभीर देखते हुये डॉक्टर ने कानपुर के लिये रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के कोराई गांव निवासी सरताज की पत्नी अहमदुन आज दोपहर लगभग एक बजे कुरूस्तीकला रेलवे स्टेशन के समीप सींक बिन रही थी। इसी बीच तेज रफ्तार से इलेक्ट्रिक इंजन गुजरा जिसके हवा के झोके से महिला गिट्टियों में जा गिरी और बुरी तरह घायल हो गई। सूचना पाकर मौके में पहुंची सरकारी एम्बुलेंस ने घायल महिला को तत्काल इलाज के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहॉ इमरजेंसी में तैनात डॉ० रमेश ने महिला की हालत चिंताजनक देखते हुये कानपुर मेडिकल कॉलेज के लिये रेफर कर दिया।