उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले बिंदकी कोतवाली क्षेत्र में इटावा जिले से यूपीएसएसएससी का पेपर देकर लौट रही छात्रा सड़क हादसे का शिकार हो गई। घटना होते ही मौके पर मौजूद लोगों ने परिजनों को सूचित कर बिंदकी सीएचसी में भर्ती कराया। जहा मौत की पुष्टि के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। वही मृतका के पिता की ओर से रोडवेज बस के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। जानकारी के अनुसार हुसैनगंज थाना के चन्दीपुर गाँव निवासी उमेश दीक्षित की 19 वर्षीय पुत्री बीए पास थी। छात्रा यूपीएसएसएससी का पेपर देने जनपद इटावा गई थी। जहां से देर शाम रोडवेज बस द्वारा घर को लौट रही थी। तभी कोतवाली क्षेत्र के खजुहा बकेवर के बीच स्थित बौरा का डेरा गाँव के करीब अज्ञात कारणों से पीछे की सीट पर बैठी छात्रा गम्भीर रूप जख्मी हो गई। खून से लथपथ छात्रा को देखकर अन्य छात्र साकेत पांडेय, ज्ञानेंद्र सिंह व अन्य मौजूद लोगो मे अफरा तफरी मच गई। बस को मौके पर रोककर फौरन एम्बुलेंस के द्वारा सीएचसी बिंदकी लेकर पहूँचे। जहां मौजूद डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं मृतका के पिता द्वारा दी गई तहरीर में बताया कि पुत्री पीछे की सीट में बैठी थी, खिड़की के करीब लगा रॉड टूटा हुआ था। इसी दौरान बस चालक द्वारा लापरवाही बरतते हुए तेज रफ्तार में खन्दक में उतार दी। जिससे पुत्री के सर में रॉड घुस गया और उसकी मृत्यु हो गई। पिता ने रोडवेज बस के खिलाफ शिकायत पुलिस को दी है। वही सूचना पर पहुची पुलिस ने शव कब्जे में लेते हुए पीएम को भेज दिया है। कोतवाल रवींद्र श्रीवास्तव ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत का स्पष्ट कारण बताया जा सकता है।