उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले थरियांव थाना क्षेत्र के बीबीहाट के समीप एनएच-2 में साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में मछलियों से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसमें तीन लोग घायल हो गये। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। ट्रक कलकत्ता से धानसी जा रहा था। जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल के थाना अशोक नगर गांव सबदलपुर जिला बटक्षर निवासी परेश का 55 वर्षीय पुत्र शिवनाथ मो० सैफूल पुत्र नूर हसन निवासी पुरवोसिकरा व इलाबक्श मियां पुत्र मुकुजुद्दीन निवासी मारिचा थाना आमदंगा जिला उत्तर चौबिस परगा पश्चिम बंगाल सहित आधा दर्जन लोग कलकत्ता से लगभग दो लाख की मछली लादकर धानसिंह जा रहे थे। ट्रक जैसे ही रविवार की सुबह थरियांव थाने के बीबीहाट के समीप एनएच-2 में पहूँचा तभी अचानक सड़क पार कर रहे साइकिल को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसमें शिवनाथ मो० सैफुल व इलाबक्श मियां घायल हो गये। जबकि अन्य तीन लोग बाल-बाल बच गये। घटना की सूचना पाकर हस्वा चौकी में तैनात का० नागेन्द्र व का० रामउजागर शुक्ला तत्काल मौके पर पहूँचे और घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया।

By