उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दो महिलाओं समेत तीन लोगों ने जहरीला प्रदार्थ खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां एक की हालत गम्भीर देखते हुए कानपुर के लिए रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार बिन्दकी कोतवाली क्षेत्र के बेहटा गांव निवासी विनोद कुमार की 32 वर्षीय पत्नी आशा देवी ने पति से लड़ने के बाद जहरीला प्रदार्थ खा लिया। इसी थाना क्षेत्र के चूरामन खेड़ा गांव निवासी बजरंगी परिहार का 35 वर्षीय पुत्र बलबीर परिहार ने घरेलू कलह के चलते जहर खा लिया। जबकि गाजीपुर थाना क्षेत्र के सरौली गांव निवासी धर्मेन्द्र की 35 वर्षीय पत्नी सुखिया देवी ने मानसिक उलझनों के कारण जहर खाकर जांन देने की कोशिश की। कुछ समय बाद जब तीनों की हालत बिगड़ने लगी तो परिजनों ने उन्हें तत्काल सरकारी एम्बुलेन्स द्वारा इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया। जहां इमरजेन्सी में तैनात डॉक्टर ने आशा देवी की हालत गम्भीर देखते हुये कानपुर मेड़िकल कालेज के लिए रेफर कर दिया।

By