उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के हथगाम।आदर्श पब्लिक स्कूल में आजादी के अमर सेनानियों के छात्रों ने कार्यक्रम आयोजित किया।जिसमें स्वतंत्रता संग्राम के वीर नायकों को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया और नमन किया गया। 19 दिसंबर 1927 को क्रांतिकारी स्वतंत्रता सेनानी राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खान और ठाकुर रोशन सिंह को काकोरी कांड में शामिल होने के कारण ब्रिटिश सरकार ने फांसी पर लटका दिया था।कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक चंद्रकुमार सिंहने शहीदों की प्रतिमाओं पर पुष्पार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि देकर किया।संचालन समन्वयक शाफिया और ज़ेबा ने बच्चों को देशप्रेम से ओतप्रोत बातों से सराबोर किया।वहीं ऋतु ने बताया कि किस तरह शहीदों ने अपने प्राणों का बलिदान देकर हमें आज़ादी दिलाई। कक्षा 5 के बच्चे आस्था, रिया, इज़ान, रूद्रम, आदर्श, ऋषि तथा अन्य ने शहीदों की जीवनी पर प्रकाश डाला।प्रधानाचार्य विनती श्रीवास्तव ने कहा कि शहीदों ने अपना खून देकर हमें आज़ादी दिलाई है इसे संभाल के रखना हमारा परम कर्तव्य है। प्रबंधक चंद्रकुमार सिंह गुड्डू भैया ने कहा कि शहीद कभी मरते नहीं हैं बल्कि वो हमारे दिलों में हमेशा जीवित रहेंगे और अब दौर कलम का है आदर्श पब्लिक स्कूल कलम के सिपाही तैयार कर रहा है जो कि अपनी बहुमुखी प्रतिभा से देश का नाम स्वर्णिम अक्षरों में लिखेंगे।इस अवसर पर विद्यालय परिवार के सभी सदस्य जोश और जुनून के साथ कार्यक्रम को गति देते रहे।चोराई कॉलेज में भी याद किए गए अमर शहीद, राजकीय विद्यालय अकबरपुर चोराई में काकोरी काण्ड के नायकों अमर शहीद राम प्रसाद बिस्मिल अशफाक उल्ला खां और ठाकुर रोशन सिंह के बलिदान दिवस पर नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई। एयर वेटरन प्रमोद द्विवेदी सहित शिक्षक आवास कुमार, मनीष सिंह, राजेश मौर्य ने भारत मां के चित्र पर पुष्प अर्पित किया। द्विवेदी ने काकोरी काण्ड के बारे विद्यार्थियों को संबोधित किया। उन्होंने बताया कि 19 दिसम्बर 1927 को बिस्मिल, अशफ़ाक तथा ठाकुर रोशन सिंह को फांसी दे दी गई थी। क्रांतिकारी शहीदों ने अपने देश के लिए प्राण हंसते हंसते समर्पित कर दिया।इस अवसर पर छात्र हसन, छात्रा रिया, जीनत एवं शिवांकी ने देश भक्ति के गीत प्रस्तुत किया।अंत में कुमार विश्वास जी की कविता है नमन उनको जो आसमानी हो गए का सामूहिक गान किया गया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By