उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले खागा मंडी समिति परिसर में भारतीय किसान यूनियन की महापंचायत की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश टिकैत ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि पंजाब में चल रहे किसानों के आंदोलन को किसान नेता राकेश टिकैत ने अपना समर्थन दिया है। उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) पर कानून लागू किया जाना चाहिए। टिकैत ने आरोप लगाया कि देश में पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए रणनीति बनाई जा रही है। जिससे किसानों को नुकसान हो रहा है। एमएसपी पर बड़ी लड़ाई की तैयारी वही राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश टिकैत ने कहा कि एमएसपी गारंटी कानून के लिए किसान बड़ी लड़ाई लड़ेंगे। उन्होंने नस्ल और फसल दोनों को बचाने की अपील की। टिकैत का कहना है कि सरकार की नीतियां किसानों को खत्म करने पर आमादा हैं। सरकार पर लगाए गंभीर आरोप किसान नेता ने कहा कि सरकार झूठ बोल रही है। और उसका एजेंडा केवल हिंदू और मुस्लिम को बांटने का है। उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह के अंबेडकर वाले बयान पर भी हमला करते हुए कहा कि सरकार इतिहास को मिटाने और संविधान में संशोधन करने की कोशिश कर रही है। टिकैत ने आरोप लगाया कि पुरानी धरोहरों को नष्ट करने की साजिश की जा रही है। इस मौके पर सैकड़ों किसान यूनियन के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By