उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की महिला की कानपुर के एक प्राइवेट हास्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गयी। वहीं परिजन शव को गांव लाने के बाद पुलिस को सूचना दिया तो पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।जानकारी के अनुसार औंग थाना क्षेत्र के गौधरौली गांव निवासी सोनू रैदास की 23 वर्षीय पत्नी खुशबू की तबियत खराब होने पर परिजन उसे पहले जिला अस्पताल लाये। जहां से उसे कानपुर के लिए रिफर कर दिया। परिजन उसे कानपुर में निजी हास्पिटल में भर्ती करा कर इलाज करा रहे थे। तभी उसकी देर शाम मौत हो गयी। जिस पर घर वाले शव को लेकर घर वापस आ गये और पुलिस को सूचना दे दिया। जिस पर मौके पर पहुची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जहां मृतक के पति सोनू रैदास ने बताया कि दो माह उसकी पत्नी तबियत खराब थी। जिसका लीवर खराब होने के कारण इलाज कानपुर में करा रहे थे तभी उसकी मौत हो गयी। जबकि पोस्ट मार्टम हाउस में आये भाई नितिन ने व चाचा दिनेश ने पति व ससुराली जनो पर कोई भी आरोप नहीं लगाया है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414