उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के कल्यानपुर थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 2 पर रेवाड़ी गांव के समीप ओमनी वैन ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दिया। जिससे रिक्से पर सवार तीन छात्राएं घायल हो गई घायल अवस्था में सभी को इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार मलवा थाना क्षेत्र के मुजवा खेडा गाँव निवासी जितेंद्र की 17 वर्षीय पुत्री लक्ष्मी देवी व थाना क्षेत्र के राजी खेडा गाँव निवासी हंस राज की 16 वर्षीय पुत्री प्रीति और गाँव निवासी गोविंद की 17 वर्षीय पुत्री श्रेया तीनो कल्यानपुर थाना क्षेत्र के गोपालगंज में स्थित सर्वोदय बालिका इण्टर कालेज की कक्षा 12 की छात्राएं है। बीती शव तीनो ई-रिक्से पर सवार होकर घर लौट रहीं थी। जब रिक्सा कल्यानपुर थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे 2 पर रेवाड़ी गाँव के समीप पहुंचा तभी ओमनी वैन ने ई-रिक्सा को टक्कर मार दिया। जिससे रिक्से पर सवार तीनो छात्राये घायल हो गई। घायल अवस्था मे सभी को इलाज के लिए गोपालगंज सीएचसी पहुंचाया गया। घटना की जानकारी छात्रा लक्ष्मी के पिता ने दिया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414