उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के राधानगर थाना क्षेत्र के शहजादेपुर मजरे रमवां पन्थुआ गाँव में सदिग्ध अवस्था में महिला की मौत हो गयी। वहीं मृतका के परिजनों ने पति सहित ससुराली जनो पर दहेज की मांग पूरी न होने पर गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया। वही सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर घटना की जाँच पड़ताल कर रही है। जानकारी के अनुसार शहजादेपुर मजरे रमवां पन्थुआ गांव निवासी जितेन्द्र की पत्नी शोभा देवी की गुरूवार को सदिग्ध अवस्था में मौत हो गयी। सूचना पाकर मौके में पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं पोस्ट मार्टम हाउस में मृतका का चाचा संजय राजपूत ने बताया कि उसकी भांजी की शादी 2021 में हुयी थी। तब से ससुराली जन दहेज में ढाई लाख रूपया बाइक व सोने की चेन की मांग को लेकर आये दिन मारते पीटने थे। मांग पूरी न होने पर पति ने गला दबाकर हत्या कर दी। वहीं पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिर्पोट आने के बाद आगे की कार्यवाई की जायेगी।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By