उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के बिदंकी तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत जहानाबाद विद्युत उपकेंद्र कार्यालय परिसर में उपभोक्ताओं की सुविधाओं के लिए एक मुश्त समाधान योजना के अंतर्गत अधिशासी अभियंता की मौजूदगी में शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें करीब एक सैकड़ा बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों का निस्तारण कर बिलों में हुई गड़बड़ी को दूर कर उसमें संशोधन किया गया। तथा करीब 12 लाख रुपए बिलों का बकाया जमा कराया गया। रविवार को विद्युत उपकेंद्र जहानाबाद कार्यालय परिसर में बिजली उपभोक्ताओं के शासन द्वारा चलाई जा रही एक मुश्त समाधान योजना तहत अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड बिंदकी प्रथम हरी ओम सोनी की मौजूदगी में शिविर आयोजित किया गया। जिसमें एक सैकड़ा बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं को सुनकर उनकी शिकायतों का निस्तारण किया गया। तथा उपभोक्ताओं के बिलों में हुई गड़बड़ी को टीम द्वारा ठीक कर उसमें संशोधन किया गया। शिविर के दौरान करीब 12 लाख रुपए बिजली का बकाया जमा कराया गया।उपकेंद्र के जेई विनोद कुमार तोमर ने बताया कि शिविर में बिजली बकायेदारों ने बारह लाख रुपये जमा किये हैं जबकि 25 उपभोक्ताओं ने बिल जमा करने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराया है उन्होंने बताया कि शिविर में करीब आधा सैकड़ा उपभोक्ताओं के बिल माफ किये गये। इस मौके पर विद्युत उप खंड अधिकारी सौरभ कुमार लिपिक दीपक शुक्ला टीजी टू प्रमेंद्र कुमार पंकज गावस्कर अजय कुमार अवधेश कुमार सहित समस्त बिजली कर्मचारी मौजूद रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By