उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के चांदपुर थाना क्षेत्र के बुडन्धा गांव में संदिग्ध अवस्था में महिला की मौत हो गई। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंची पुलिस मृतिका के शव को कब्जे में लेकर घटना की जांच पड़ताल कर रही है। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के बुडन्धा गांव निवासी सतीश अवस्थी की 35 वर्षीय पत्नी मीना देवी की घर के अंदर संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। जिसकी जानकारी मृतिका के मायके वालों को हुई तो घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मृतिका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज घटना की जांच पड़ताल कर रही है। वही पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे जाफरगंज थाना क्षेत्र के प्रसादपुर गाँव निवासी मृतिका के बड़े भाई रामनारायन ने बताया हमारी बहन की शादी 15 वर्ष पूर्व चाँदपुर थाना क्षेत्र के बुडन्धा गाँव निवासी सतीश अवस्थी के साथ हुई थी। जिससे एक पुत्र और एक पुत्री ने जन्म लिया। बहनोई शराब पीने का आदी है वह नशा कर आए दिन हमारी बहन को के साथ मारपीट किया करता था। उसी की मारपीट के चलते हमारी बहन की मौत हो गई है। मौत की खबर भी हम लोगों को बहनोई ने नहीं दिया किसी तरह घटना की जानकारी हमारी बड़ी बहन के पुत्र को हुई तो उसने फोन कर बताया की मौसी का मौत हो गई है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414