उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के चादंपुर थाना क्षेत्र के तारनडेरा गाँव में लगभग 6 माह पूर्व हुये आपरेशन के बाद शुक्रवार की शाम अधेड की मौत हो गयी। वहीं मृतक के परिजनों ने झोला छाप डाक्टर पर लापरवाई का आरोप लगाया है। जानकारी के अनुसार तारनडेरा गांव निवासी स्व0 रामधीन का 50 वर्षीय पुत्र मुन्नू लोधी के सीने बायं तरफं फोडा था। बताते है कि कानपुर हमीरपुर व जिला अस्पताल में इलाज कराया गया। लेकिन हर जगह से डॉक्टर ने जवाब दे दिया। वहीं 25 जुलाई को झोला झाप डाक्टर अलकेश शर्मा निवासी अलमापुर जहानाबाद ने उसका इलाज किया था। उसके बाद से घायल का रक्त लगातार बह रहा था। जिसके चलते शुक्रवार की शाम उसकी मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही पोस्टमार्टम हाउस में मृतक के पुत्र जसवन्त ने बताया कि कानपुर हमीरपुर व जिला अस्पताल से जवाब दे देने पर पिता को घर ले आये जहां जहानाबाद थाने के अलमापुर गांव निवासी झोला छाप डाक्टर अलकेश शर्मा ने उसके पिता का आपरेशन कर दिया। उसके बाद से रक्त का बहना खत्म नहीं हुआ। जिसके चलते उसके पिता की मौत हो गयी। मृतक के पुत्र ने बताया कि आपरेशन के नाम पर दो लाख रूपये लिये थे। यही नहीं साथ चांदपुर थाने के दपसौरा गांव निवासी अभिषेक निषाद ने डाक्टर से सांठगांठ करके आपरेशन कराया था। घटना के बाद से दोनो मौके से फरार है। मृतक के पुत्र ने थाने में झोलाछाप डाक्टर व अभिषेक के खिलाफ तहरीर दी है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414