उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के थरियांव थाना क्षेत्र के रामपुर थरियांव गांव के जंगल में कुंए के अंदर हत्या युक्त युवक का शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई।मृतक का बैग उसकी प्रेमिका।के घर से 500 मीटर दूर पड़ा मिला था।सूचना पाकर मृतक के परिजन मौके पर पहुचे और पुलिस को तहरीर दिया। मृतक के पिता सुरेश कुमार रैदास निवासी विधातीपुर थाना असोथर ने तहरीर में लिखकर दिया कि मेरा पुत्र महेंद्र कुमार उर्फ छोटू का प्रेम प्रसंग थरियांव थाना क्षेत्र के रामपुर के रहने वाले कमलेश रैदास की पुत्री के साथ विगत 7-8 साल से चल रहा था। लड़की मेरे बेटे के साथ घर पर बिना बताए दो बार भाग चुकी थी। मेरे द्वारा दोनों बार अपने पुत्र का पता लगाने के बाद लड़की को बरामद कर उसके परिवार के सुपुर्दगी में दिया था, 2 जनवरी 2025 को मृतक महेंद्र कुमार उर्फ छोटू 28 वर्ष मुंबई से ट्रेन में बैठकर घर आने के लिए चला था। जोकि घर नही पहुचा था आज मेरे मोबाइल फोन पर सूचना दिया गया कि मेरा लड़का लड़की के पास मिलने आया था।
रात में करीब 11 बजे के आस पास लड़की के पिता कमलेश, संजय, नीलम देवी ने बेटे के साथ मारपीट किया था। जिसका बैग मलाव रोड पर थरियांव गांव के किनारे मंदिर के पास से मेरे एक रिश्तेदार बैजनाथ को मिला था। मुझे बेटे के गायब होने की जानकारी दिया गया था और मेरे बेटे का मोबाइल फोन बंद पड़ा हैं। मृतक के पिता के तहरीर पर पुलिस ने जब छानबीन शुरू किया तो 24 घंटे से गायब युवक का शव कुंए से बरामद हुआ। इस मामले थाना प्रभारी ने बताया कि पिता के तहरीर पर मृतक युवक की गुमशुदगी दर्ज किया गया था। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाई होगी। वही क्षेत्राधिकारी ने बताया थरियांव थाना क्षेत्र में एक युवक की गुमसुदगी दर्ज हुई थी। जिसकी ततपरता से कार्यवाई करते हुए मृतक की प्रेमिका और उसकी माँ को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की गई तो मृतक का शव कुँए से बरामद कर लिया गया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414