उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की बिंदकी कोतवाली क्षेत्र में पीएमश्री श्री सोहन लाल द्विवेदी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में तहसील स्तर पर “उत्तर प्रदेश पर्व हमारी संस्कृति हमारी पहचान के अंतर्गत संस्कृति कार्यक्रम जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार एवं प्रधानाचार्या एवं नोडल अधिकारी डॉ अल्का गौड़ के निर्देशन में प्रातः 10:00 बजे आयोजित किया किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ ज्ञान की देवी सरस्वती के माल्यार्पण एवं वंदना से हुआ। विद्यालय में कार्यक्रम प्रभारी प्रवक्ता रीना मल्होत्रा ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य उत्तर प्रदेश की संस्कृति, शास्त्रीय एवं उपशास्त्रीय संगीत, लोक संगीत, एवं लोक नाट्य की विभिन्न विधाओं संरक्षण, संवर्धन व इन विधाओं से जुड़े कलाकारों को प्रोत्साहित करने के साथ ही इनके महत्व का प्रचार व प्रसार करना है। कार्यक्रम में बिन्दकी तहसील के सभी कलाकार विद्यार्थी एवं निवासी भी विभिन्न विधाओं – गायन, नृत्य, वाद्य यन्त्र वादक, लोक गीत, लोक नृत्य व अन्य में प्रतिभाग हेतु आमंत्रित है। कार्यक्रम में तहसील स्तर के विद्यालयों से विधा – गायन में अंशिका, लक्ष्मी देवी, आस्था सिंह, अर्पिता राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बिन्दकी, अंश यादव, अमित सिंह सर्वोदय इंटर कॉलेज गोपालगंज, नृत्य में अंश सिंह, अनामिका व असफिया, वाद्ययन्त्र (वादक) में अनन्या व दीपांजलि व अन्य प्रतिभागियों ने प्रतिभाग कर प्रतिभा का प्रदर्शन किया। तहसील स्तर के कार्यक्रम में चयनित विजेता प्रतिभागी दिनांक 07 व 08 जनवरी 2025 को जिला स्तर के कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। मोनिका सिंह, पिंकी कश्यप, शीलू शुक्ला, प्रियंका पाण्डेय, नीलाक्षी, रूचि, रेनू, रिंकू श्रीवास्तव सहित अन्य स्टॉफ उपस्थिति के साथ ही रंगारंग कार्यक्रम सकुशल संपन्न हुआ।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By