उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के थरियांव थाना क्षेत्र के सुधवां मोड के समीप नेशनल हाइवे 2 भोर पहर दो ट्रकों की भिड़ंत हो गई। जिसमें एक ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के लिए उसे अस्पताल पहुंचाया गया। जहां कुछ देर बाद उसकी मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार प्रतापगढ जनपद के थाना लीलापुर गांव पूरे नहर का पुरवा निवासी स्व0 इस्लाम का 65 वार्षीय पुत्र इमामुद्दीन जो ट्रक चालक था। बताते है कि ट्रक लेकर जा रहा था। तभी थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे 2 पर स्थित सुधवा गाँव की मोड के समीप भोर पहर दूसरी ट्रक से टकराया। जिससे ट्रक चालक इमामुद्दीन गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को सरकारी एम्बुलेंस द्वारा इलाज के लिए जिला अस्पताल मे भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गयी। उधर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By