उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के डाक बंगला के समीप किशोर ने शनिवार की देर रात अज्ञात कारणों से जहरीला पदार्थ खा लिया। जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां हालत ठीक न होने के कारण डॉक्टर ने रेफर कर दिया जिसकी रास्ते में मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार शहर के डाक बंगला के समीप रहने वाले जय कुमार के पुत्र आदित्य ने शनिवार की दोपहर अज्ञात कारणों द्वारा ज़हरीला पदार्थ खा लिया। कुछ समय बाद जब उसकी हालत बिगडने लगी तो परिजन उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इमरजेन्सी में तैनात डॉक्टर ने हालत गम्भीर देखते हुये कानपुर मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया। परिजन उसे लेकर कानपुर जा रहे थे तभी रास्ते में उसने दम तोड दिया। उधर सूचना पाकर पुलिस ने जिला अस्पताल की मर्च्युरी पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414