उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के थरियाँव थाना क्षेत्र के कानपुर- प्रयागराज नेशनल हाईवे 2 में दूध से लदी पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे चालक की बड़ी मशक्कत के बाद जान बच गई। आसपास के राहगीरों ने रुके और पिकअप में गाड़ी में फंसे चालक और खालासी को बड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया। दोनों लोगों की जान बच गई। जानकारी के अनुसार धाता थाना क्षेत्र के धाता कस्बा निवासी राजेंद्र सिंह डेरी संचालक है गांव-गांव दूध इकट्ठा करके मलवाँ में मोहन पेड़ा और सोहन पेड़ा के यहां दूध की सप्लाई का काम करते हैं। धाता कस्बे से पिकअप में दूध लोड करके मलवां जा रहे थे। जैसे ही थाना क्षेत्र के उसरैना के समीप पहुंचे अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई और पलट गई। पिकअप में लदा लगभग 800 लीटर दूध नेशनल हाईवे में बिखर गया। घटना को देखकर ग्रामीण बचाव के लिए दौड़े और ड्राइवर राहुल, व राजेंद्र सिंह को पिकअप से बाहर निकल गया। इस मामले में थारियावं प्रभारी अरविंद कुमार राय ने बताया कि पिकअप के पलटने की सूचना मिली है। मौके पर दुध वाहन गाड़ी को सड़क के किनारे जेसीबी से खड़ा करा दिया गया। चालक और खालासी दोनों लोग सुरक्षित है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By