उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में कहानी शिक्षण की सर्वोपरि विधाओं में से एक है।बेसिक शिक्षकों के लिए जनपद तथा राज्य स्तर पर प्रत्येक वर्ष कहानी सुनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। कहानी प्रतियोगिता दो चरणों एवं दो वर्गो में आयोजित की जानी है।प्रथम जनपद एवं द्वितीय राज्य।वर्ष 2024 की जनपद स्तरीय कहानी सुनाओ प्रतियोगिता का आयोजन डायट में किया गया।डायट प्राचार्य ने सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण के साथ प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। प्रतियोगिता के नोडल प्रभारी विनय कुमार मिश्र ने बताया कि फतेहपुर के शूरवीरों के नायकत्व को याद करने के लिए इस बार प्रतियोगिता हेतु कहानी की थीम स्थानी संदर्भ में भारतीय स्वतंत्रता के बलिदानी नायक रखा गया था। प्राथमिक स्तर एवं उच्च प्राथमिक स्तर प्रतियोगिता के दो चरण हैं।प्रत्येक चरण में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले शिक्षक एवं शिक्षिका को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए भेजा जाएगा। प्राथमिक स्तर की प्रतियोगिता में शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया जिनमें हिमांशु सिंह कंपोजिट विद्यालय पखरौली बहुआ ने प्रथम, वैष्णो कीर्ति शुक्ला प्राथमिक विद्यालय सुल्तानपुर मलवां ने द्वितीय एवं कृष्ण मुरारी प्राथमिक विद्यालय महाना द्वितीय बहुआ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। उच्च प्राथमिक स्तर में अजय कुमार मिश्र उच्च प्राथमिक विद्यालय चक पैगंबरपुर असोथर ने प्रथम,मालिनी उच्च प्राथमिक विद्यालय थरियांव हसवा ने द्वितीय एवं सौष्ठव त्रिपाठी उच्च प्राथमिक विद्यालय ऊकाथू धाता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता का मूल्यांकन एवं निर्णय तीन सदस्यीय बाह्य विशेषज्ञों डॉ ईश नारायण द्विवेदी असिस्टेंट प्रो. सदानंद डिग्री कलेज छिवलहा, डॉ चारु असिस्टेंट प्रो. डॉ भीमराव अंबेडकर राजकीय महिला महाविद्यालय फतेहपुर एवं सुनील सिंह प्रधानाचार्य, पं.दीन दयाल राजकीय मॉडल इंटर कालेज लतीफपुर द्वारा किया गया। प्राचार्य संजय कुमार कुशवाहा एवं वरिष्ठ प्रवक्ता आरती गुप्ता ने चयनितों को बधाई देते हुए राज्य स्तर जनपद का नाम रोशन करने की शुभकामना देते हुए सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर प्रोत्साहित किया । प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को शील्ड एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।निर्णायक मंडल को भी प्राचार्य ने स्मृति चिह्न प्रदान किया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By