उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की खागा नगर पंचायत में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला काउंसिल ने राष्ट्रीय आवाहन पर धरना प्रदर्शन कर दो सूत्रीय मांगों का ज्ञापन खागा एसडीएम अजय कुमार पांडेय के माध्यम से देश के राष्ट्रपति को भेजा गया है। प्रदर्शन करते हुए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी की और बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के अपमान पर गृहमंत्री अमित शाह से इस्तीफा मांगा। जनसभा में पार्टी के नेताओं ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह ने खुले तौर पर बाबा साहब का अपमान किया है। पार्टी द्वारा गृहमंत्री से इस्तीफे की मांग की गई और भारतीय संविधान की प्रस्तावना से किसी प्रकार की कोई छेड़छाड़ न करने को कहा गया। वक्ताओं ने अपने वक्तव्य में बताया कि बीजेपी और आरएसएस ने बाबा साहब और भारतीय संविधान का कभी भी सम्मान नहीं किया। आरएसएस ने भारतीय राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा को अपने हेड क्वार्टर पर 52 सालों तक नहीं लगाया। इनके नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भारतीय संसद के बाहर संविधान को जलाने का काम किया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संविधान की प्रस्तावना में दर्ज समाजवाद एवं धर्मनिरपेक्ष शब्दों को पाखंड बताकर संविधान का अपमान किया था। भाजपा और आरएसएस के लोग समय-समय पर बाबा साहब और संविधान का अपमान करते रहते हैं। गृह मंत्री ने भरी संसद में बाबा साहब का अपमान किया है। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी और समस्त वामपंथी दल उनके इस्तीफे की मांग करते हैं। ज्ञापन देने वालों में फूलचंद पाल, मोतीलाल एडवोकेट, राम प्रकाश, सुमन सिंह चौहान, राम चंद्र, खुर्शीद अहमद, नेम सिंह एडवोकेट, मोती लाल, मूलचंद पाल, पूरन लाल सहित बड़ी संख्या में कम्युनिस्ट कार्यकर्ता मौजूद रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By