उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के हथगाम विकासखंड के नगर एवं अमिलिहापाल में सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय जानकी कुंड चित्रकूट द्वारा निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें परीक्षण के दौरान मरीजों को निशुल्क दवाएं भी दी गई। और मोतियाबिंद के 42 मरीजों को निशुल्क ऑपरेशन के लिए चित्रकूट चिकित्सालय भेजा गया। श्री सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय जानकी कुंड चित्रकूट द्वारा बालपुरी संस्कृत विद्यालय मऊपारा में 30 दिसम्बर दिन सोमवार को निशुल्क नेत्र शिविर के आयोजन में चिकित्सकों द्वारा 90 मरीजों को देखा गया। जिनमें से मोतियाबिंद के 60 मरीजों को चिन्हित किया गया। डॉक्टर सत्येंद्र सिंह एवं आशुतोष तिवारी व मेवालाल पाल की टीम द्वारा परीक्षण के पश्चात 26 मोतियाबिंद के मरीजों को निशुल्क ऑपरेशन हेतु सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय चित्रकूट बस द्वारा भेजा गया ।शिविर के संयोजक प्रकाश चंद्र दीक्षित एवं सहयोगी राम जी दीक्षित व श्याम जी दीक्षित ने बताया कि प्रत्येक माह की 30 तारीख को नेत्र शिविर निशुल्क लगाया जाता है। और चिकित्सकों द्वारा चिन्हित करने के पश्चात ऑपरेशन हेतु मरीजों को निशुल्क चित्रकूट भेजा जाता है। जहां उनका निशुल्क ऑपरेशन किया जाता है। परीक्षण के दौरान मरीजों को निशुल्क दवाई भी दी जाती है। इस अवसर पर विद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य परमेश्वर प्रसाद त्रिपाठी सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414