उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुम्भ मेला के दृष्टिगत जनपद में श्रद्धालुओं के ठहराव के दृष्टिगत चिन्हित स्थानों हवाई पट्टी मदारीपुर कला (बड़े पुल), मंडी समिति बांदा–सागर मार्ग का जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने संयुक्त रूप से स्थलीय जायजा लिया और संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि आगामी दिनों में प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुम्भ मेला के दृष्टिगत श्रद्धालुओं के ठहराव हेतु चिन्हित स्थानों में पार्किंग, विद्युत, पेय जल, अलाव, कम्बल, शौचालय, साफ सफाई, मोबाइल टॉयलेट, वेंडिंग जोन, मैन पावर, मेडिकल कैम्प, कंट्रोल रूम, हेल्प डेस्क आदि की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाय का साइनेज बोर्ड एवं की जाने वाली व्यवस्थाओं के लिए अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद, जिला पंचायत राज अधिकारी, अधिशाषी अभियंता पीडब्ल्यूडी आपस में समन्वय बनाकर इसका नक्शा तैयार कर ले साथ ही पार्किंग में छोटी, बड़ी गाड़ियों की पार्किंग अलग–अलग रखी जाय एवं स्थानों में प्रवेश–निकास द्वार अलग–अलग रखे जाय।

उन्होंने कहा कि आवश्यकता अनुसार टेंट, रजाई, गद्दे आदि व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ले साथ ही अधिशाषी अभियंता विद्युत को निर्देश दिए कि हवाई पट्टी पर विद्युत की व्यवस्था सुनिश्चित कराए। उन्होंने मंडी समिति बांदा–सागर मार्ग में बने आवासीय परिसर में बने शौचालय की साफ सफाई आदि व्यवस्थाएं दुरुस्त रखे, साथ ही जहां पार्किंग बनाया जाना है, में साफ सफाई करा दी जाय। उन्होंने पुलिस क्षेत्राधिकारी को निर्देश दिए कि ट्रैफिक व्यवस्था का विशेष ध्यान रखे। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं के ठहराव में किसी भी प्रकार की समस्या न होने दे, परस्पर निगरानी बनाए रखने के निर्देश संबंधितों को दिए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) अविनाश त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) धीरेन्द्र प्रताप, उप जिलाधिकारी सदर, जिला पंचायत राज अधिकारी , अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद सादर सहित संबंधित उपस्थित रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By