उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की खागा नगर पंचायत में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी भारतीय किसान यूनियन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पप्पू सिंह के आवास पर जिले के पदाधिकारियों का जमावड़ा रहा। नए वर्ष की शुरुआत किसान संगोष्ठी से की गई। जिसमें राकेश टिकैत के नेतृत्व में एमएसपी के लिए अनवरत संघर्ष करने का ऐलान किया गया।आगामी 14 जनवरी से 18 जनवरी तक महाकुंभ प्रयागराज में आयोजित चिंतन शिविर में चलने का आवाहन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय किसान यूनियन उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह उपस्थित रहे। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अशोक उत्तम ने की जब कि संयोजन पप्पू सिंह ने किया। संगोष्ठी में बड़ी संख्या में उपस्थित किसानों के बीच मुख्य अतिथि प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन राजेंद्र सिंह ने कहा कि जब तक किसानों को एमएसपी का कानून बनाकर लाभ नहीं दिया जाता। तब तक भारतीय किसान यूनियन राकेश टिकैत के नेतृत्व में अनवरत संघर्ष करती रहेगी। उन्होंने बताया कि नए वर्ष के पहले दिन हर साल किसी न किसी पदाधिकारी के यहां किसान संगोष्ठी का आयोजन किया जाता है। जिसमें गांव-गांव संगठन बनाने के लिए किसानों को प्रशिक्षित एवं प्रेरित किया जाता है।संगोष्ठी में कहा गया कि जिला प्रशासन अगर आवारा पशुओं की समस्या से किसानों को निजात नहीं दिलाता तो 18 जनवरी के बाद किसी भी दिन जिले के सभी मार्गों को अवरुद्ध कर दिया जाएगा। किसान गोष्ठी में इस बात पर चिंता व्यक्त की गई कि आवारा पशुओं से किसान अपनी फसलों को नहीं बचा पा रहा है। बाद में पत्रकारों से बात करते हुए एक सवाल के जवाब में प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष ने कहा कि किसी भी महापुरुष का अपमान भारतीय किसान यूनियन बर्दाश्त नहीं करेगी। संगोष्ठी के आयोजक प्रधान प्रतिनिधि विनोद कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह ने किसान नेताओं को बताया कि अखरी ग्राम सभा में जमीन होने के बावजूद गौशाला का निर्माण नहीं कराया जा रहा जबकि ब्लॉक मुख्यालय में पशुओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन आंदोलन भी कर चुकी है और उस समय अधिकारियों ने आश्वासन भी दिया था। लेकिन अभी तक कोई कार्यवाई नहीं की गई है। भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने भरोसा दिलाया कि गौशाला के लिए हर तरह का संघर्ष किया जाएगा और हर हाल में गौशाला का निर्माण कराया जाएगा। इस मौके पर मंडल महासचिव देवनारायण पटेल, मंडल उपाध्यक्ष राम सहाय पटेल, जिला महासचिव नवल सिंह, जिला कोषाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह पटेल, रेहाना बेगम, जिला प्रवक्ता दिनेश शुक्ला, संतोष द्विवेदी, जगदीश सिंह, मुन्नू सिंह, जिला पंचायत सदस्य अशोक सिंह, बाबू सिंह यादव, केपी सिंह, पवन कुमार यादव, दिनेश सिंह सरपंच, राकेश बहादुर सिंह, अभिनव सिंह, उदय भान सिंह, शीतला बख्श सिंह, विश्वनाथ सिंह, तेज प्रताप सिंह, नंदलाल सिंह, शायर डॉक्टर वारिस अंसारी, शिव विशाल मौर्य, शेरा यादव, गुलशन निषाद, श्याम सिंह पाल, रोशन मौर्य, जय सिंह, हरिप्रसाद निषाद, मक्खन निषाद,बाबू लाल विश्वकर्मा आदि अनेक किसान नेता मौजूद रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By