उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बेसिक शिक्षा विभाग उ०प्र० सरकार संदीप सिंह ने पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस के सभागार में शिक्षा विभाग के मण्डलीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने बेसिक शिक्षा में कायाकल्प के अंतर्गत कराये गए कार्यो व अन्य बिन्दुओ पर विस्तार से चर्चा की । जिसमे पाया गया कि पुस्तकें शत प्रतिशत वितरित करा दी गयी है। और पोर्टल पर फीडिंग का भी कार्य किया जा चुका है। मंडल के समस्त जिलों में बच्चों की आधार फीडिंग का प्रतिशत कम पाए जाने पर निर्देश दिए कि आधार कार्ड बनवाये जाए इसमें तेजी लाकर एक माह में शत प्रतिशत फीडिंग भी करायी जाए। उन्होंने कहा कि जो भी कार्यक्रम आयोजित किया जाए उसमें जन प्रतिनिधियो को अवश्य आमंत्रित किया जाए। स्कूलों को जन प्रतिनिधियो/अधिकारियों द्वारा गोद लिए गए है। गोद लिए जाने के समय की स्कूल की स्थिति और वर्तमान की स्थिति की सूची बना ली जाये। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में कायाकल्प योजना के तहत सभी पैरामीटर्स पर कार्य कराकर संतृप्त किये जाय। मण्डल के बेसिक शिक्षा अधिकारियों द्वारा मंत्री को भगवान श्री राम, माता सीता , श्री लक्ष्मण जी की प्रतिमा सम्मान स्वरूप भेंट की।
इस अवसर पर विधायक जहानाबाद राजेन्द्र सिंह पटेल, विधायक खागा कृष्णा पासवान, विधायक अयाह शाह विकास गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा, बेसिक शिक्षा अधिकारी फतेहपुर संजय कुशवाहा, बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रयागराज प्रवीण कुमार तिवारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रतापगढ़ भूपेन्द्र सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी कौशाम्बी प्रकाश सिंह , डायट प्राचार्य फतेहपुर नजीरुद्दीन अंसारी, समस्त खंड शिक्षा अधिकारी फतेहपुर सहित संबंधित उपस्थित रहे।