उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के बकेवर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत दो दिन पूर्व तेरही समारोह में शामिल होने आये 14 वर्षीय किशोर नदी में डूब गया जिसका शव सोमवार की शाम पुलिस ने बरामद करते हुये पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार चॉदपुर थाना क्षेत्र के बडासरांय छेदुआ डेरा गांव निवासी बाबू का पुत्र गोलू जो दो दिन पूर्व रिश्तेदारी में सुनील निषाद के तेरही में शामिल होने आया था। बताते है कि गांव के समीप ही स्थित नदी में नहाने चला गया और डूब गया। उधर पुलिस व गोताखोरो ने काफी तलाश कि लेकिन कोई कामयाबी नही मिली। सोमवार की शाम गांव से कुछ दूर एक झांडी में किशोर का शव ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। हादसे के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया।