उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में शासन की मंशानुरूप विद्युत विभाग द्वारा एकमुस्त समाधान योजना के तहत जाफरगंज के विद्युत उपकेंद्र क़ासियापुर मे मेगा कैंप का आयोजन किया गया। जिसमे ट्यूबवेल घरेलु व कमर्शियल बिजली बिल को ओटीएस के तहत छूट पर जमा कराया गया। साथ ही गलत विधुत बिलों को तत्काल सुधार किया गया। विद्युत उपभोक्ताओं के गलत रीडिंग ज्यादा बिल आने के समस्या का कैंप मे निराकरण किया गया। बिन्दकी एसडीओ सुदामा प्रसाद ने अपनी टीम के साथ कैंप मे रहे जेई नुसरत अली ने बताया कि लगभग 5 लाख बकाया बिल सुधार कर छूट के तहत जमा कराया गया। वही कैंप मे लगभग कुल 36 उपभोक्ताओ ने शिकायते किया है। जिसमे मौके पर 13 शिकायतों का निराकरण किया गया। इस मौके पर एसडीओ कार्यालय से अभिजीत मण्डल संतोष बाबू सर्वेश जेई नुसरत अली सहित विद्युत उपकेंद्र के जाफरगंज के कर्मचारी मदन बाबू, लाइनमैन बरदानी निषाद, प्रेमचंद, सहित सैकड़ो की तादाद मे परेशान उपभोक्ता आदि मौजूद रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414