उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में लगातार कड़ाके की ठंड के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। जहां एक ओर ठंड होने के कारण बच्चे और बुजुर्ग महिलाएं ठिठुरन के कारण बेहाल है। वहीं पशुओं में गाय, भैंस, पशु पक्षी भी परेशान हो रहे हैं। ठंड अधिक होने के कारण जगह-जगह लोग अलाव तापते नजर आ रहे। इसके अलावा दुकानदारों की दुकान पर ग्राहक नहीं पहुंच रहें हैं। जिससे दुकानदार भी परेशान हो रहे हैं। मंगलवार को भी सूर्यदेव ने अपनी आंखें नहीं खोली। सुबह और रात में ठंड हवाएं चलने के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। गलियों और चौराहों पर ठंड के कारण सन्नाटा पसरा हुआ है। गांव के ही पशुपालकों में हनीफ , कमलेश, मलखान, राजू, सुमेर सुरेश, भूरा , रमेश,ने बताया कि ठंड अधिक होने के कारण भैंस-गाय बकरी, चारा नहीं मिल रहा है।
क्योंकि ठंड अधिक होने कारण जंगल में खेतों में हरा चारा लाना बहुत परेशान हो रहे हैं। जिससे दूध वाले जानवर भी दुध देना कम कर दिया है। इसके अलावा दुकानदारों में राजू मौर्य, रामस्वरूप, दीपू, राहुल, राजेश, चांद, बब्लू, आदि लोगों ने बताया कि जनवरी महीने में 8 दिनों से ठंड अधिक होने के कारण ग्राहक नहीं आ रहे हैं। जिससे दुकानदार परेशान हो रहे हैं। ठंड अधिक होने कारण सरकार ने प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों के लिए छूट्टी कर दिया। जिससे बच्चों को बहुत राहत मिली गई है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414