उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के गाजीपुर थाना क्षेत्र के नरतौली गाँव के समीप मंगलवार की सुबह ग्रामीणो की सूचना पर पहुंची पुलिस ने रोड किनारे घायल अवस्था में पडे युवक को इलाज के लिए नज़दीकी स्वास्थ केंद्र लेकर गये। जहां डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के पैनाकला गांव निवासी शिवकरन का 42 वर्षीय पुत्र बलराम सिंह जो नरतौली गांव के समीप रोड किनारे घायल अवस्था में पडा था। तभी किसी ने इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए गाजीपुर सीएचसी पहुंचाया। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने जाँच के उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया तो पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर पुलिस के अनुसार युवक किसी वाहन की चपेट में आ जाने से घायल हो गया हुआ रहा होगा।कई घन्टे बीत जाने के कारण व ठन्ड से उसकी हालत बिगड गयी जिसके कारण मौत हुये हो गई है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414