उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के हथगाम आदर्श नगर पंचायत में अलाव जलवाने को लेकर गंभीर है।बुधवार को अधिशासी अधिकारी कुंवर गौरव सिंह के साथ चेयरमैन धीरेंद्र कुमार उर्फ मुन्ना बाबू ने अलाव स्थलों का भौतिक निरीक्षण के साथ-साथ वेट वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट तथा थाना परिसर में स्थित शौचालय मरम्मती करण के कार्य का अवलोकन किया। बाद में नगर पंचायत में कर्मचारियों को सख्त हिदायत दी गई कि शीत लहर को देखते हुए अलाव जलाने में कोई लापरवाही न की जाए। ईओ ने बताया कि कि नगर में बत्तीस स्थानों पर अलाव जल रहे हैं। अश्वनी कुमार अग्निहोत्री द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार नगर पंचायत अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार उर्फ मुन्ना बाबू तथा ईओ कुंवर गौरव सिंह ने सबसे पहले नवनिर्मित वेट वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट का अवलोकन किया। जो हाल में ही निर्मित हुआ है। उसके बाद थाना परिसर में निर्मित शौचालय मरम्मती करण के कार्य को देखा। हथगाम नगर के विभिन्न स्थलों पर अलाव की व्यवस्था की गई है। अकेले दो दर्जन के करीब अलाव मुख्य मार्ग पर जलवाए गए हैं। अलाव प्रभारी मोहम्मद खुशनूर ने बताया कि भीषण ठंड को देखते हुए नगर के लगभग बत्तीस स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की गई है। बताया कि नगर पंचायत में एडवांस लकड़ी की व्यवस्था है। इस समय शीत लहरी से जनजीवन अस्त व्यस्त है। नगर पंचायत क्षेत्र के विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की पूरी व्यवस्था चल रही है। उधर, बुधवार को धूप निकलने के बावजूद शीत लहरी में कोई कमी नहीं रही। ठंड भरी हवा से लोग बेहाल नजर आए। चेयरमैन धीरेंद्र कुमार उर्फ मुन्ना बाबू ने बताया कि थरियांव मोड़,सिठौरा रोड, सरकारी भांग की दुकान, चौधरी शेर सिंह के घर के सामने, मौर्य बीज भंडार, खालिद पान भंडार, ज्वाला देवी मंदिर परिसर, रमेश पान भंडार, पुराना बस स्टॉप, नग्गन टी स्टॉल, नफीस टी स्टॉल, राजेश बीज भंडार, सलीम पान भंडार, बुढ़ऊ होटल के सामने, ग्रामीण बैंक के बगल में, पोस्ट ऑफिस, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पावर हाउस, सेमरहा मोड़, आलीमऊ मोड़, अनवार होटल, सब्जी मंडी, नान महाराज चौराहा, बजरंग मंदिर के पास, गंगा यादव के घर के सामने, बिहारी टेलर की दुकान के पास, वारिस अली होटल, शरीफ वारसी के होटल के पास, नगर पंचायत परिसर, किशोरी दिवाकर के घर के पास, रैन बसेरा सहित दो दर्जन से अधिक सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जल रहा है। नगर पंचायत अध्यक्ष ने बताया कि नगर पंचायत प्रशासन के पास लकड़ी का पर्याप्त स्टॉक है। इस मामले में हथगाम ईओ कुंवर गौरव सिंह ने कहा है कि शीत लहर को देखते हुए आवश्यकता के अनुसार अलाव बढ़ाए जा सकते हैं।लोगों की राय लेकर भी अलाव की व्यवस्था न की जा रही है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414