उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के बिंदकी तहसील क्षेत्र में विद्युत विभाग के अधिकारियों तथा कर्मचारियों द्वारा पुलिस बल की मौजूदगी में विद्युत चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग अभियान के दौरान विधुत का बिल न जमा करने पर अस्सी लोगों की बिजली काट दी गई ।चेकिंग अभियान के दौरान तथा ओटीएस कैंप कुल पैंतालीस हजार का बकाया बिल जमा कराया गया। और अधिकारियों ने उपभोक्ताओं को निर्देश दिए गए हैं कि सभी लोग अपना बिजली का बिल जमा करें। वरना लाइन काट दी जाएगी। और बिना बिजली का बिल जमा किये। यदि लाइन जोड़ी गई तो मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाई की जाएगी बुधवार को 4 बजे जनता गांव में पुलिस की मौजूदगी में विद्युत विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा विद्युत चेकिंग अभियान चलाया गया। बिजली का बिल जमाना होने पर अस्सी लोगों की बिजली काट दी गई। अभियान में चल रहे अधिकारियों तथा कर्मचारी के पास व गांव में लगे ओटीएस कैंप में कुल पैंतालीस हजार रुपए बकाया विद्युत बिल जमा किया गया। इस बड़ी कार्यवाई से हड़कंप मचा रहा। इस मामले में विद्युत विभाग के अवर अभियंता सुरेश कुमार ने बताया कि गुरुवार को जाफराबाद गांव में विद्युत चेकिंग अभियान तथा कैंप लगाया जाएगा। जनता गांव में चेकिंग अभियान तथा कैंप के दौरान अवर अभियंता सुरेश कुमार, टीजीटू एसके मिश्रा, धर्मेंद्र कुमार राजेंद्र कुमार, कैशियर वीरेंद्र उत्तम, लाइनमैन टिंकू विनोद कुमार राकेश कुमार सोनकर रामबरन यादव तथा फूल सिंह सहित तमाम विद्युत विभाग के कर्मचारी के अलावा कोतवाली बिंदकी के पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By