उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की खागा कोतवाली क्षेत्र के महिचा मंदिर के समीप नेशनल हाइवे 2 पर तेज रफ्तार में ट्रक का चालक सतेंद्र कुमार का ट्रक से नियंत्रण हट गया और अनियंत्रित होकर ओवरब्रिज की रेलिंग तोड़कर लटका गया। ओवर ब्रिज पर लटके ट्रक में ट्रक ड्राइवर घायल अवस्था में काफी देर ट्रक में पड़ा रहा। स्थानीय लोगों के सूचना पर पहुची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद ट्रक के केबिन से बाहर निकालकर 108 एम्बुलेंस के मदद से हरदो सीएचसी में भर्ती कराया। ओवरब्रिज पर लटका ट्रक अगर नीचे गिर जाता तो शायद चालक की जान चली जाती।ओवर ब्रिज का रेलिंग के साथ कुछ हिस्सा टूट गया। बताया जा रहा है कि रात करीब एक बजे के आस पास कोहरे के कारण तेज रफ्तार होने के कारण अनियंत्रित होकर ओवर ब्रिज पर लटका गया। कोतवाली प्रभारी हेमंत कुमार मिश्र ने बताया कि कोहरे के कारण कानपूर प्रयागराज हाइवे पर तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर हाइवे पर बने ओवरब्रिज की रेलिंग तोड़कर लटका गया था। चालक को किसी तरह केबिन से निकालकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ओवर ब्रिज पर लटके ट्रक को क्रेन के मदद से उठा कर हाइवे से किनारे खड़ा करा दिया गया है। ट्रैफिक व्यवस्था में कोई दिक्कत नही है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By