उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में तीन दिन पहले मां के साथ रात में भरत मिलाप देखकर घर वापस जाते समय 15 वर्षीय किशोरी की मां आगे निकल गई तभी पहुचे तीन युवको ने किशोरी का अपहरण कर घर लेकर गैंगरेप की घटना को अंजाम देकर एक युवक बाइक से गांव के बाहर छोड़कर चला गया। पीड़ित पिता ने आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दिया है इस मामले में पुलिस जांच की बात कह रही है। यह मामला जिले के असोथर थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले पीड़ित पिता ने थाना पुलिस को तहरीर देते हुए बताया है कि उसकी 15 वर्षीय बेटी अपनी मां के साथ 16 अक्टूबर की रात कस्बे में भरत मिलाप देखकर 10 बजे घर वापस आ रही थी कस्बे के एक नहर पुलिया के पास वह रुक गई और मां आगे निकल गई।इसी बीच तीन युवक पहुचे और बेटी का अपहरण कर अपने घर ले गए और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म करने के बाद रात 2 बजे एक युवक बाइक से गांव के बाहर छोड़कर चले गया। घर पहुची बेटी ने पूरी बात बताई पिता ने आरोप लगाया कि युवको द्वारा पुलिस में शिकायत करने और जान से मारने की धमकी दी जा रही है। इस मामले में थाना प्रभारी नीरज यादव ने बताया कि किशोरी के साथ दुष्कर्म की घटना को लेकर एक पिता ने तीन युवकों पर आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। मामला तीन दिन पहले का है फिर भी जांच पड़ताल के बाद मामला सही मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई होगी।

By