उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की बिंदकी कोतवाली क्षेत्र में भैंस चराने के विवाद में पिटाई से घायल किसान की हो गई मौत। पुलिस ने गैरइरादतन हत्या में मुकदमा तरमीम किया है। आरोपियों की तलाश में पुलिस ने छापामारी शुरू कर दी है।
कोतवाली क्षेत्र के बरेठी गांव निवासी रंजीत (50) रविवार रात घर के बाहर सो रहा था। तभी पड़ोस में रहने वाले जगदीश और उसके पुत्र धर्मेंद्र ने पांच साथियों संग लाठी-डंडे और धारदार हथियार से हमला किया था। गंभीर चोट लगने से रंजीत की हालत नाजुक हो गई थी। जिला अस्पताल से उसे कानपुर हैलट रेफर किया गया था। जहां मंगलवार दोपहर इलाज के दौरान रंजीत की मौत हो गई। मृतक के भाई लालबाबू ने बताया कि 16 अक्तूबर की शाम खेत में भैंस बांधने को लेकर जगदीश और रंजीत के बीच विवाद हुआ था। 112 नंबर की सूचना पर पुलिस आई थी। पुलिस विवाद शांत कराने के बाद लौट गई थी। इसी खुन्नस में रात एक बजे सोते समय भाई रंजीत पर भाई जगदीश ने अपने बेटे धर्मेंद्र और अन्य लोगों के साथ मिलकर जानलेवा हमला किया। कोतवाल रवींद्र श्रीवास्त ने बताया कि मुकदमे को गैरइरादतन हत्या में तरमीम किया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।

By