उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के औंग थाना क्षेत्र के गोधरौली गांव निवासी 45 वर्षीय बृजराज सिंह की भट्ठा संचालक की पिटाई से घायल की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। मामले में जानलेवा हमले का पहले मुकदमा दर्ज था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस धाराएं तरमीम करेंगी। थाना क्षेत्र के गोधरौली गांव निवासी मृतक बृजराज सिंह के पिता सहदेव सिंह ने बताया कि भट्ठा संचालक अनूप सिंह उर्फ लालजी चौहान को बेटे ने जमीन मिट्टी खेत की तीन फिट बेची थी।
संचालक ने खेत से आठ फिट की गहराई से मिट्टी खुदाई थी। इसकी शिकायत करने बेटा बृजराज करने भट्ठे में 11 जुलाई को पहुंचा था। जहां उसकी भट्ठा संचालक अनूप सिंह उर्फ लाल जी चौहान, मुंशी नरेंद्र उर्फ भूरे और चौकीदार चिनकू ने बंधक बनाकर लोहे की रॉड से पीटकर मरणासन्न कर दिया था। उसके बाद 12 जुलाई को भट्ठे से लदवाकर एक नर्सिंग होम भेज दिया था। पुलिस ने 18 अगस्त को एसपी के हस्तक्षेप पर मुकदमा दर्ज किया था। घायल की इलाज के दौरान घर में मौत हो गई। प्रभारी निरीक्षक जयचंद भारती ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।