उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के मलवा थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 2 पर ट्रैकों की भिड़ंत में एक ट्रक चालक व उसका खलासी घायल हो गया। घायल अवस्था में दोनों के इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने चालक को मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार कानपुर नगर जनपद के बिल्हौर थाना क्षेत्र के बदनपुर निवादा गांव निवासी स्वर्गीय राज पाल का 22 वर्षीय पुत्र अमन कुमार जो ट्रक चालक था। वह ट्रक लेकर कानपुर से प्रयागराज के लिए जा रहा था तभी मलवा थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 2 पर दूसरी ट्रक से उसकी भिड़ंत हो गई। जिसमें ट्रक चालक अमन कुमार व उसका खलासी दोनों घायल हो गए। घायल अवस्था में दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टर ने जांच के उपरांत अमन को मृत घोषित करते हुए खलासी का इलाज कर रहे हैं। वही घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share