उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के मसवानी मोहल्ले में आज दोपहर घर की छत से लोहे की सीढ़िया से उतरते समय किशोरी नीचे गिरकर घायल हो गई। हादसे की जानकारी परिजनों को हुई तो तुरंत उसको इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर उसका इलाज कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के मसवानी मोहल्ला निवासी हिमांशु की 12 वर्षीय पुत्री वेदिका आज अपने घर की छत पर कई दिनों बाद निकली खुली धूप शेकने गई थी। तभी छत पर लगी लोहे की सीढ़िया से उतरते समय उसका पैर फिसला और वह छत से नीचे गिरकर घायल हो गई। हादसे की जानकारी परिजनों को हुई तो तुरंत उसको अपने वाहन से इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहाँ डॉक्टर उसका इलाज कर रहे है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414