उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में महाकुंभ को देखते हुए पुलिस प्रशासन की ओर से जनपद के विभिन्न इलाकों में सहित कौशांबी बॉर्डर पर व्यापक पुलिस का इंतजाम किया गया है। अफोई कौशांबी बॉर्डर पर आइटीबीपी फोर्स तैनात किया गया।खागा, धाता,खखरेरू किशनपुर सहित आधा दर्जन चेकिंग पॉइंट बनाए गए हैं।कुछ दिन पहले पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने भी सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के अंतर्गत निर्मित चेकिंग पॉइंट का निरीक्षण किया था। पुलिस उपाधीक्षक बृजमोहन राय सभी चेकिंग पॉइंट्स की मॉनीटरिंग कर रहे हैं। एसपी के निर्देश पर चेकिंग अभियान सघनता के साथ-साथ शालीनता के साथ चलाए जा रहा है।महाकुंभ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन चाक चौबंद है। सुल्तानपुर घोष थाना अध्यक्ष राजेंद्र त्रिपाठी के साथ तिब्बत फोर्स के जवानों ने भी अफोई कौशांबी बॉर्डर पर मोर्चा संभाल लिया। संदिग्ध वाहनों की चेकिंग अभियान व्यापक पैमाने पर चलाया जा रहा है। ताकि कोई संदिग्ध व्यक्ति महाकुंभ के महा पर्व को किसी भी तरह से परेशानी न सके।कौशांबी बॉर्डर पर सतर्कता का यह आलम है कि पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने तीन दिन पहले कौशांबी बॉर्डर का स्वयं निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।शनिवार को आईटीबीपी के जवानों के साथ-साथ सुल्तानपुर घोष का भारी पुलिस बल चेकिंग अभियान में शामिल रहा।पुलिस अधीक्षक ने सघन चेकिंग के दौरान आने-जाने वाले वाहनों के चालकों को परेशान न करने का भी निर्देश दिया गया है। इस मौके पर थाना प्रभारी सहित पुलिस कर्मचारी मौजूद रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By