उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में अन्तर्राज्यीय दो गांजा तस्करों को खागा कोतवाली पुलिस व एण्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की संयुक्त टीम द्वारा 770 किलोग्राम नाजायज गांजा मय एक अदद ट्रक (अनुमानित कीमत वाहन सहित 4,45,00,000/- चार करोड़ पैंतालीस लाख रुपये), 02 अदद मोबाइल व 16,680/- रुपये के साथ किया गया गिरफ्तार। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी व परिवहन करने वालों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 12.01.2025 को थाना खागा पुलिस एवं एण्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स गोरखपुर की संयुक्त टीम द्वारा थाना क्षेत्रांतर्गत जय गौरैया माता मंदिर के पास नेशनल हाईवे-19 पर चेकिंग के दौरान आरोपी रक्षपाल सिंह पुत्र लखवीर सिंह उम्र करीब 42 वर्ष, सोनू पुत्र कश्मीर मसीह करीब 32 वर्ष निवासीगण बरीला खुर्द थाना कलानौर जनपद गुरुदासपुर पंजाब को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से ट्रक नं0 RJ 14GR 5365 में भूसे की बोरी के बीच में 26 बोरियों में 154 पैकेट के अन्दर कुल 7 कुन्टल 70 किलोग्राम अवैध गांजा को बरामद किया गया। आरोपियो ने पूछताछ में बताया कि यह गांजा विशाखापट्टनम से हरियाणा के लिये ले जा रहे थे। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 10/2025 धारा 8/20/29/60 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर गिरफ्तार आरोपियो को न्यायालय रवाना किया गया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414