उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की खागा कोतवाली क्षेत्र के बुदवन चौराहे समीप सुबह पांच बजे अनियंत्रित डंपर ने गोबर फेकने जा रहे एक वृद्ध को पीछे से टक्कर मार दिया। जिससे उसकी मौके पर ही उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुससार मझिलगांव चौकी प्रभारी ने बताया कि 55 वर्षीय बाबादीन सुबह उठकर बुदवन चौराहे पर गोबर फेंकने जा रहा था। तभी प्रेम नगर की ओर से आ रहे खाली डंपर ने पीछे से टक्कर मार दिया। जिससे उसकी मौत हो गयी। घटना को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि टोल बचाने के चक्कर से रोजाना इस मार्ग से ओवर लोड वाहन लगातार निकलते रहते हैं। जिस पर आज तक पीडब्लूडी विभाग ने कोई संज्ञान नहीं लिया दिवंगत के तीन पुत्र हैं। दिवंगत का बड़ा लड़का अहमदाबाद में निजी कंपनी में नौकरी करता है। वहीं रोहित और नीरज दोनों पढ़ाई करते हैं। मामले में चौकी प्रभारी विकास सिंह ने बताया कि मौके पर पुलिस फोर्स मौजूद है शव का पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414