उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में शासन एवं प्रशिक्षण एवं सेवायोजन विभाग के संकल्प हर हाथ हर परिवार को रोजगार उपलब्ध कराकर उसे आत्मनिर्भर बनाने हेतु नर्सिंग क्षेत्र में शैक्षणिक योग्यता रखने वाले युवाओ के लिये इजराइल, जर्मनी व जापान में रोजगार हेतु आवेदन मांगे गये है। इच्छुक अभ्यर्थी सेवायोजन विभाग के एकीकृत पोर्टल www.rojgaarsangam.up.gov.in पर जॉब सीकर के रूप में पंजीकरण कर आवेदन कर सकते है। इजराइल में केयर गिवर पद हेतु बी.एस.सी. नर्सिंग/ए.एन.एम. / जी.एन.एम. उर्तीण पुरूष व महिला अभ्यर्थी जिनकी आयु 25 से 45 वर्ष, वेतन रू0 1,31,818 प्रतिमाह जापान में केयर गिवर पद हेतु बी. एस.सी. नर्सिंग/ए.एन.एम. / जी.एन.एम. उर्तीण पुरूष व महिला अभ्यर्थी जिनकी आयु 20 से 27 वर्ष वेतन रू0 1,16,976 प्रतिमाह एवं जर्मनी में सहायक नर्स पद हेतु बी.एस.सी. नर्सिंग / जी.एन.एम. उत्र्तीण पुरूष व महिला अभ्यर्थी जिनकी आयु 24 से 40 वर्ष वेतन रू0 2,29,925 के लिए आवेदन कर सकते है। अभ्यर्थी आवेदन सम्बन्धी जानकारी हेतु किसी भी कार्यदिवस पर कार्यालय में उपस्थित होकर अथवा दूरभाष संख्या 05180 298602 “पर सम्पर्क कर सकते है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414