उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के हथगाम थाना क्षेत्र में चलती बाइक से गिरकर महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल अवस्था में उसको इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के पोखरीपुर गाँव निवासी कुलदीप अपनी 30 वर्षीय पत्नी रीता देवी और 4 वर्षीय नैन्सी और 2 वर्षीय अयान सेन तीनो को बाइक पर सवार कर खिचड़ी के त्यौहार के अवसर पर अपनी पत्नी को लेकर उसके मायके सराय सांबा उर्फ नगरा गांव जा रहा था। तभी रास्ते मे चलती बाइक से रीता देवी गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गई। घायल अवस्था मे तुरन्त उसको इलाज के लिए हथगांम सीएचसी पहुंचाया गया। जहाँ ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने जाँच के उपरांत रीता देवी को मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर लगते ही पारिजन भी अस्पताल पहुंचे जहां उनका रो-रो कर बुरा हाल होता रहा। थाना प्रभारी ने बताया कि बाइक पर सवार होकर महिला मायके जा रहीं थी। अचानक महिला बाइक से नीचे गिर गई थी इलाज के लिए हथगाम सीएचसी भेज दिया गया था। जहाँ महिला की मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414